नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों की देशभक्ति पर कभी कोई सवालिया निशान नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि वह देश के लिए जिएगा और देश के लिए ही मरेगा। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मोदी ने ये बातें कहीं हैं। मोदी से भारत को मिली अलकायदा की धमकी और उसके भारत में प्रभाव के बावतï् सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि भारत के मुसलमान की देशभक्ति संदेह से परे है। प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा अल-कायदा को इसका भ्रम है कि भारतीय मुस्लमान उसके बहकावे में आएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री से उनकी भावी अमेरिकी यात्र के बाबतï भी सवाल किया गया। उन्होंने माना कि बीते कुछ वर्षों में दोनों के रिश्तों में बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन अब बदलाव का समय है। 21 वीं सदी में दोनों देशों के रिश्तों में बहुत नया रूप लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत-अमेरिका वास्तविक सामरिक साझेदारी विकसित कर सकते हैं।
अलकायदा न रहे गलतफहमी में:मोदी ने भारत में अलकायदा के नई शाखा खोलने पर कहा कि अलकायदा को लगता है कि वो भारतीय मुसलमान को भड़काकर या किसी और तरीके से पक्ष में कर सकता है, को यह उसकी गलतफहमी है। अलकायदा किसी गलतफहमी में न रहे। भारतीय मुसलमान अलकायदा का साथ नहीं देगा।
आतंकवाद मानवता के खिलाफ संकट:अलकायदा भारतीय मुसलमानों को आकर्षित करने में अब तक क्यों कामयाब नहीं हो रहा, मोदी ने कहा कि हालांकि वह कोई मनोवैज्ञानिक या मजहबी विश£ेषण नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ एक संकट है।
विश्व के हर कोने पर मौजूद हैं भारतीय: यह पूछने पर कि क्या वह मानते है ंकि अमेरिका भारत के साथ सही मायने में रणनीति गठजोड़ का इच्छुक है, मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका में कई समानताएं हैं। अमेरिका ने विश्वभर के लोगों को अपनाया है और विश्व के हर कोन में एक न एक भारतीय मौजूद है।
प्रधानमंत्री के भरोसे का कहीं विरोध तो कहीं स्वागत: खुर्शीद ने कहा मुसलमानों को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं मोदी के इंटरव्यू पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा है कि मुसलमानों को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
सपा के अग्रवाल बोले मोदी का बयान राजनैतिक : सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि चलिए उनकी समझ में तो आया कि मुसलमान देश का बुरा नहीं करेगा। ये विचार सिर्फ राजनैतिक है।
नजमा ने किया स्वागत मोदी विकास के एजेंडे पर कायम : अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि मैं पीएम की बात से पूरी तरह सहमत हूं।
शाही इमाम भी बोले देश का माहौल खराब करने वाले होंगे पस्त: फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि हम मोीद के बयान का स्वागत करते हैं।