Sunday, October 26

शिवराज सिंह चौहान को मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारी

नईदिल्ली|बीजेपी मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संगठन और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक बुलाई है. उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्षों के इस बार मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में शामिल होने से यहां नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को बीजेपी की सदस्यता अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी नेतृत्व ने शिवराज सिंह चौहान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संगठन और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक बुलाई है. उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्षों के इस बार मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में शामिल होने से यहां नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है.