Tuesday, September 23

राजस्थान सीमा से देश में घुसे पंद्रह आतंकी

atankiनईदिल्ली। राजस्थान एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड ने पाकिस्तान से 15 आतंकवादियों के भारत में घुसने की आशंका जताई है। इसके तहत ये आतंकवादी राजस्थान की सीमा के जरिए घुसे हैं और बम बनाने व हथियार बनाने में माहिर हैं। ये आतंकी आत्मघाती हमलों को अंजाम दे सकता है। इसके बाद राजस्थान सीमा के पास चार जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। जैसलमेर और बाड़मेर सीमा पर बीएसएफ ने सुरक्षा चुस्त कर दी है।
राजस्थान एटीएस ने पत्र लिखकर आईजी को बताया कि यह जानकारी दी। आतंकी हमले को लेकर महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का सुझाव दिया गया है। इसमें कहा गया है कि आने वाले त्योहारी सीजन में आतंकी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। ये आतंकी प्रशिक्षित हैं, इन्हें बन बनाने व एके-47 जैसे हथियार चला सकते हैं। एटीएस के अनुसार इन आतंकियों को जैकेट बम के साथ ही गाडिय़ों में बन लगाकर धमाके कर सकते हैं। इन इस तरह के धमाके करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। शुरूआती जानकारी के अनुसार ये राजस्थान से लगती सीमा से घसे, हालांकि संभावना है कि भारत में घुसने के लिए इन्होंने कोई और रास्ता भी चुना हो।