बगदाद। पिछले हफ्ते सीरिया के रक्का एयरबेस पर कब्जा करने वाले इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने 250 सीरियाई सैनिकों की नृशंस हत्या कर दी है। कुछ घंटे पहले जारी वीडियों से इसकी पुष्टि हो गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, सभी सैनिकों की हत्या फंासी देकर की गई है। वीडियों में दर्जनों अर्धनग्र शवों को जमीन पर एक कतार में पड़ा हुआ दिखाया गया है। वीडियों फुटेज के कैप्शन में मारे गए सैनिकों की संख्या 250 बताई गई है। रक्का में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ रहे एक आतंकी ने समाचार एजेंसी को बताया कि आईएसआईएस ने ही इनकी हत्या की है।
गुरूवार को सीरियाई मानवाधिकारी पर्यवेक्षक संस्था की रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 120 से ज्यादा बताई गई थी। इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने रविवार को तबका एयरबेस पर हमला किया था। आतंकियों का दावा था कि उन्होंने कई सैनिकों और सैन्य अधिकारियों को मार डाला है। सीरिया के सरकारी मीडिया ने तबका एयरबेस पर आतंकी हमले की पुष्टि की थी, लेकिन उनकी ओर से किसी सैनिक की हत्या की खबर नहीं दी गई। अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की हत्या के बाद इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने एक कुर्द लड़ाके की गला काटकर हत्या कर दी। इस्लामिक स्टेट ने इसका वीडियो भी जारी किया है। वीडियो का शीर्षक खून में संदेश रखा गया है। इसमें नारंगी कपड़े पहले कई लोगों को एक कमरे में बैठे दिखया गया है, जिन्हें कुर्द लड़ाके बताया गया है। इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले मोसुल शहर में एक मस्जिद के सामने एक व्यक्ति अपने घुटनों पर बैठा है, जिसका बाद में आतंकी सिर काट देते हैं।