Tuesday, September 23

राजनाथ ने माना बेटे के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार की मोदी और शाह से की थी शिकायत

Rajnathनईदिल्ली। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकार किया है उन्होंने बेटे पंकज के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से की थी। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इस मसले पर उन्होंने संघ के शीर्ष नेताओं से बात की। राजनाथ ने कहा कि यदि उनके परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ किसी भी तरह का आरोप साबित होता है तो वह राजनीति और सार्वजनिक जीवन को ठोकर मार देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह-बीस दिनों से लगातार हवा में मेरे और मेरे परिवार को लेकर कई अफवाह फैलाई जा रही हैं। मैं देख रहा हूं कि ये अफवाहें निरंतर वह बढ़ती ही जा रही है। मैंने इस मसले पर पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री जी से भी बात की है और उन्होंने भी इन अफवाहों पर हैरानी जताई है। वहीं पीएमओ ने भी इस पूरे प्रकरण को सरकार की छवि खराब करने की कोशिश बताया है।
क्या है मामला
दरअसल एक अंग्रेजी अखबार में खबर प्रकाशित हुई है कि राजनाथ अपने एक सहयोगी मंत्री से काफी नाराज हैं। ये मंत्री ही राजनाथ के बेटे पंकज सिंह के बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं। राजनाथ ने इन मंत्री की शिकायत बीजेपी और संघ के शीर्ष नेतृत्व से भी की है। राजनीतिक गलियारों में इस मामले को मोदी सरकार में मंत्रियों के बीच आपसी मतभेद के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने इसे सत्ता संघर्ष कहा है।
क्या है राजनाथ के परिवार को लेकर अफवाहें
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज सिंह को खराब राजनीतिक आचरण के मामले में फटकार भी लगाई थी। बताया जा रहा है कि एक केंद्रीय मंत्री के करीबी रिश्तेदार ने किसी का काम कराने के लिए पैसे लिए थे। मोदी ने उस शक्स को बुलाकर डांट पिलाई थी और पैसे लौटाने का निर्देश दिया था। अफवाह है कि यह शक्स कोई और नहीं पंकज सिंह थे। बीजेपी के एक नेता का कहना है कि पंकज के बारे में अफवाहों और दुष्प्रचार का यह दौर तब शुरू हुआ, जब राजनाथ सिंह को लोकसभा में डिप्टी लीडर बनाया गया था।