नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पाक के लगातार युद्ध विराम पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भारत पाक को माकूल जवाब देगा। अमित शाह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा के दौरे पर हैं जहां वह सीमा सेखा के पास रहे ग्रामीणों से मिले। शाह ने ग्रामीणों को यकीन दिलाया कि बीजेपी सरकार पाक की ओर से फायरिंग झेल रहे, विशेषकर 1947, 1965 और 1971 के युद्धों में विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं पर ध्यान देगी। भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद जम्मू कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे अमित शाह ने राज्य में वोटिंग के अधिकार की बात है, तो हम उस पर फैसला नहीं कर सकते। जम्मू-कश्मीर की राज्य सरकार को इस पर फैसला करना है।
शाह के पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर झड़प
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जम्मू पहुंचने से पहले ही नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प का मामला सामने आया है। अमित शाह जम्मू जिले के आरएस पुरा में विस्थापितों के शिविर में उनकी समस्याओं को सुनने के लिए जाने वाले थे।