Friday, October 24

कांग्रेस नेता का ह्रदयघात से निधन

सीहोर | लोकसभा चुनावों की वोटिंग की गिनती दौरान कांग्रेस नेता रतन सिंह ठाकुर का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया हैं वह सीहोर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष थे बताया जा रहा कि रतन सिंह ठाकुर को मतगणना स्थल पर हार्ट अटैक आ गया था , जिससे अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में कार्यकर्ताओं और पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।उनकी मौत की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य ने कि हैं । उनके निधन के कांग्रेस नेता एबं प्रदेश के मुखिया ने उनके निधन पर शोक ब्यक्त किया हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ कहा की कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर के मतगणना के दौरान निधन का समाचार बेहद दुखद है। एक ऊर्जावान, मेहनती, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।