Wednesday, September 24

सीमा के पास मिली सुरंग, 22 चौकियों पर फायरिंग, बाप-बेटे की मौत

2887_a2नईदिल्ली। पाकिस्तान की ओर से मोदी सरकार को पहली बार इतनी बड़ी चुनौती मिली है। सीमा पार से बीएसएफ की 11 चौकियों पर फायरिंग की गई। भारतीय सेना और बीएसएफ के जवान भी पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। यह दावा रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने किया है। जेटली ने कहा है कि देश को अपनी फौज पर पूरा भरोसा है। जम्मू कश्मीर में लगातार सीजफायर तोड़ रहे पाकिस्तान की ओर से बीती रात 1 बजे से आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में रूक-रूककर फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान रेंजर्स अंतरराष्ट्रीय सीमा पर न सिर्फ फायरिंग कर रहे हैं, बल्कि मोर्टार भी दाग रहे हैं। फायरिंग में दो नागरिकों की मौत हो गई है। बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक-एक जवाल समेत 5 लोग जख्मी भी हुए हैं। सीमा से सटे इलाकों में सेना ने करीब 3000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। वहीं पाकिस्तान ने उलटे भारतीय जवानों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है।
एलओसी पर मिली सुरंग: जम्मू-कश्मरी के पालनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास 50 मीटर की सुरंग पाई गई है। सुरंग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पास है। सुरक्षा बलों ने आशंका जाहिर की है कि पाकिस्तान इस सुरंग का इस्तेमाल हथियारों की तस्करी के लिए करता था।
किरण रिजिजू ने किया लद्दाख का दौरा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने चीन की ओर से सीमा के उल्लघंन के बढ़ते मामलों के मुद्देनजर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख का दौरा किया। रिजिजू ने चीन सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कांग्रेस ने की आलोचना: सीजफायर के लगातार उल्लघंन को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है। पार्टी के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि पाकिस्तान बार-बार सीजफायर तोड़ रहा है, लेकिन हमारी सरकार आंखें बंद कर बैठी हुई है।