Tuesday, September 23

सागर के गगन दीक्षित ने किया 10 में पहला स्थान प्राप्त, 12वी में दृष्टि ने मारी बाजी

भोपाल | आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वी और 12वी का रिजल्ट ओपन हो गया हैं, 12वीं में दृष्टि सनोडिया ने टॉप किया है, ये सिवनी की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हैं। इन्हें 500 में से 479 अंक मिले। 10वीं के टॉपर गगन दीक्षित को 500 में 499 अंक मिले हैं, ये सागर के हैं। 12वीं का परीक्षा परिणाम 72.37 प्रतिशत रहा और दसवीं का परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा। इन परीक्षा परिणामो की घोषणा मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने की हैं नतीजे के तुरंत बाद ही ऐसे स्टूडेंट जो फेल हो गए हैं या किसी सप्लीमेंट्री आयी हैं उसके लिएमध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ परीक्षा का आयोजन करेगा, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन इसे क्लियर नहीं कर सके। उसी के परिणाम जुलाई 2019 में ओपन स्कूल द्वारा घोषित किए जाएंगे। जिससे बच्चो का अतिरिक्त समय बर्बाद नहीं होगा ।

रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे –http://mpresults.nic.in