चुनाव में कालेधन का लेनदेन:CBDT की रिपोर्ट में आरोपी अफसरों के खिलाफ राज्य सरकार लेगी एक्शन, जल्द ही जारी होगा आरोप पत्र
केंद्र ने 3 आईपीएस अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु करने के लिए राज्य सरकार को दी अनुमतिआरोपी अफसरों ने सरकार को लिखा पत्र, कहा- अप्रेजल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं हो सकती
लोकसभा चुनाव में अवैध लेनदेन मामले में केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड (CBDT) की रिपोर्ट में जिन पुलिस अफसरों के नाम हैं, उनके खिलाफ राज्य सरकार जल्दी ही एक्शन लेगी। केंद्र सरकार ने इन अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति राज्य सरकार को दे दी है। राज्य सरकार अब 3 आईपीएस अफसर सुशोभन बनर्जी, संजय माने और वी मधुकुमार के साथ राज्य पुलिस सेवा के अफसर अरुण मिश्रा को आरोप पत्र देकर जवाब तलब करेगी।
इधर, आरोपी अफसरों ने भी अपने बचाव में मोर्चा खोल दिया है। इन अफसरों ने सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि आयकर की अप्रेजल रिपोर्ट के आधार पर सरकार को कार्रवाई करने का अधि...