MP के पूर्व मंत्री का निधन:व्यापम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में दो बार हार्ट अटैक आया
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सोमवार को निधन हो गया है। वे 11 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 12 मई को उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में उन्हें दो बार हार्ट अटैक आया था। सोमवार दोपहर उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाने की तैयारी थी।शर्मा का नाम व्यापम घोटाले में सामने आया था।
60 वर्षीय शर्मा 1993 में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद 1998, 2003 और 2008 में सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक बनते चुने गए। 2018 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर उनके छोटे भाई उमाकांत शर्मा को टिकट दिया था। जो अभी सिरोंज से विधायक हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहले कार्यकाल में लक्ष्मीकांत शर्मा खनिज मंत्री थेl शिवराज सरकार के दूसरे कार्यकाल 2008 से 2013 में लक्ष्मीकांत शर्मा उच्च शिक्षा जनसंप...










