
लगातार दूसरे दिन भी शहर में जोरदार बारिश हुई। जो देर रात तक रही। रविवार दोपहर बाद पहले जहां तेज आंधी चली, वहीं कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई थी। शनिवार को जहां विदिशा शहर में 1.4 सेमी बारिश दर्ज की गई थी, वहीं रविवार की शाम तक 0.5 सेमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हवा की गति करीब 30 किमी प्रति घंटे तक रही है।
फिर फाल्ट… डेढ़ घंटे तक कई जगह बिजली नहीं आई
शहर में रविवार को हुई बारिश व आंधी चलने के दौरान कई इलाकों में बिजली सप्लाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। शहर में ज्यादातर इलाकों में फाल्ट की वजह से बिजली गुल होने से लोग गर्मी से जूझते रहे। कई इलाकों में तो डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। शेरपुरा, दुर्गानगर, सिविल लाइंस क्षेत्र, ब्लाक कालोनी, राजीवनगर, पीतल मिल आदि क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई थी।
आगे… मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी तेज हवा चलने व गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।