देर रात भूकंप के झटके से हिला अफगानिस्तान, एक महीने में जा चुकी है 4 हजार लोगों की जान
अफगानिस्तान में भूकंप आने का सिलसिला जारी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप बुधवार देर रात 1:10 बजे आया और 150 किलोमीटर की गहराई पर था। क्षति या हताहत की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में यह लगातार चौथा भूकंप है और हेरात प्रांत में एक मजबूत भूकंप के ठीक एक हफ्ते बाद आया है, जिसमें 4,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
लगातार भूकंप से हिल रहा है अफगानिस्तान
बता दें बुधवार देर रात आए भूकंप से पहले 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 13 अक्टूबर को अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 11 अक्टूबर को देश में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।
11 अक्टूबर को आए भूकंप में 4000 लोगों की गई जान
इससे पहले, 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भीषण भूकं...










