झूठी शान में कत्लेआम:500 मीटर दौड़ाया, गिरते ही 15 वार करके जीजा की उड़ाई थी गर्दन, घर पहुंच कर बहन के पैर छूए, बोला-अब नहीं करेगा परेशान
                    दो दिन से आरोपी के घर के आसपास मंडरा रहा था विजेत, दोनाें का आज होगा पीएमपुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी किया जब्त
जबलपुर में झूठी शान में प्रेम कहानी का दुखद अंत होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी धीरज ने विजेत (40) को 500 मीटर दौड़कर धारदार हंसिया से वार किया था। आरोपी ने थाने में पूछताछ के दौरान बताया कि खेतों के मेड़ पर गिरते ही उसने 15 से 16 वार किए और सिर अलग होने के बाद ही रुका। वह ठान चुका था कि या तो वह जिंदा रहेगा या फिर विजेत। 40 वर्षीय विजेत ने अपनी उम्र से 21 साल छोटी पूजा से भगाकर शादी की थी।
तिलवारा पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हंसियानुमा धारदार हथियार और उसके कपड़े आदि जब्त कर लिए हैं। आरोपी धीरज शुक्ला ने बताया कि बहन पूजा को सब्जबाग दिखाकर शादी करने वाला विजेत, उसे मारने-पीटने लगा था। रविवार को उसकी बहन उसे छोड़कर मायके आई थ...                
                
            









