साइक्लोन बिपरजॉय पर अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग, जानें चक्रवात से जुड़ी अब तक की 10 बातें
इस समय देश के तटीय क्षेत्रों में साइक्लोन बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का खतरा मंडरा रहा है। जहां चक्रवात ने अब खौफनाक रूप ले लिया है। वहीं दूसरी ओर इस तबाही भरे बिपरजॉय से बचने के लिए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने या फिर किसी दूसरे स्थान पर जाने की चेतावनी दे दी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तूफान के मद्देनजर एक अहम हाईलेवल मीटिंग बुलाई की। इस हाई लेवल मीटिंग में अधिकारियों के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आठ प्रभावित लोकसभा क्षेत्रों के सांसद भी शामिल हुए।
चक्रवात तूफान से निपटने की तैयारियों पर बात करते हुए शाह ने कहा कि भारत इसका सामना करने के लिए तैयार है और उन सभी तटीय क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, जहां चक्रवात का प्रभाव अधिक दिखाई देगा। शाह ने कहा कि जिन राज्यों में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, उन्हें ...









