देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां गिरेगी गाज, जानिए अपने शहर का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून की सक्रियता के कारण उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। कई राज्यों में बाढ़ और जलभराव जैसी स्थिति बन गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आइए जानते हैं देश के विभिन्न हिस्सों और शहरों का मौसम का हाल।
मौसम विभाग ने आज (27 जून) के लिए दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन तेज हवाएं और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना रहेगा।
इन पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के साथ भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। हिमाचल के मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट जारी है।
1 जुलाई तक इन राज्यों में हल्...