क्या बिना चर्चा के पास हो जाएगा आम बजट? भाजपा-कांग्रेस ने दिए सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश
                    संसद के चालू बजट सत्र में शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 के दूसरे चरण पर महत्वपूर्ण चर्चा और मतदान होने जा रहा है। इस दौरान कई विधायी मामले और स्थायी समितियों की रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी। इसे सुनिश्चित करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सरकार बजट को बिना विस्तृत चर्चा के पास कराने की तैयारी में है, जिसके लिए ‘गिलोटिन’ का सहारा लिया जा सकता है।
संसद में ‘गिलोटिन’ से होगा बजट पास
लोकसभा में शुक्रवार को ‘गिलोटिन’ लागू करने की योजना है, जिसके तहत बजट से संबंधित अनुदान मांगों को बिना विस्तृत चर्चा के मतदान के जरिए पारित किया जाएगा। कार्यसूची के अनुसार, शाम 6 बजे 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट की बकाया अनुदान मांगों को मतदान के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद वित्त...                
                
            









