पहलगाम हमले के एक महीने में 500 से ज़्यादा अवैध आप्रवासी बांग्लादेश भेजे गए, दिल्ली से 6 महीने में 770 डिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां देशभर में अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक खास अभियान चलाया है, जिसका मकसद संदिग्ध प्रवासियों की पहचान करना है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 470 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और 50 विदेशी नागरिकों की पहचान की। ये लोग या तो बिना वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे, या उनका वीज़ा खत्म हो चुका था लेकिन वे देश छोड़ने की बजाय यहीं ठहरे हुए थे। इन सभी अवैध प्रवासियों को गाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से एयरलिफ्ट किया गया और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला ले जाया गया, जहां से ज़मीनी सीमा के ज़रिए उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिये कड़े निर्देश
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल ...