‘पीएम मोदी को भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो हमसे सीखें’- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद चुनावी लड़ाई तेज कर दी है। AAP संयोजक शनिवार को परिवार के साथ कनॉट प्लेट स्थित हनुमान मंदिर, शनि मंदिर और नवग्रह टेंपल पहुंचे। इसके बाद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी (AAP) एक छोटी पार्टी है, लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साथ चार नेताओं को जेल भेज दिया। अगर बड़ी पार्टियों के चार शीर्ष नेता जेल जाएं तो वह पार्टी खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री AAP को कुचलना चाहते हैं। पीएम मोदी खुद मानते हैं कि AAP ही देश को भविष्य देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 75 साल में किसी भी पार्टी को इतना परेशान नहीं किया गया। पीएम...










