कोरोना वैक्सीन का काउंटडाउन:आपात इस्तेमाल का रास्ता साफ, आज ड्रग कंट्रोलर से भी अप्रूवल मिलने की उम्मीद
केंद्र की एक्सपर्ट कमेटी ने कोवीशील्ड वैक्सीन के शुक्रवार इमरजेंसी की मंजूरी देने की सिफारिश कीऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोवीशील्ड के 5 करोड़ डोज तैयार, दो दिन में हवाई जहाज से देशभर में पहुंचेंगे
देश में कोरोना के टीके (वैक्सीन) के आपात इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को केंद्र सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश कर दी। जानकारी के मुताबिक, ड्रग कंट्रोलर से शनिवार को अंतिम मंजूरी मिल सकती है। कोवीशील्ड के 5 करोड़ डोज तैयार हैं।
इन्हें एक-दो दिन में हवाई जहाज से देशभर के रीजनल सेंटरों में पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार 6 या 7 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। जिन एक करोड़ हेल्थ वर्करों को सबसे पहले वैक्सीन लगेगी, उनकी सूचियां राज्यों ने केंद्र को सौंप दी हैं।
...