Monday, September 22

Tag: palika

उम्मीदों की नगर पालिका
गंजबासौदा

उम्मीदों की नगर पालिका

  गंजबासौदा नगर पालिका चुनाव में सभी पार्टीयां अपनी अपनी बात रख रहीं हैं। कोई सुषमा जी को आदर्श बता रहा है, तो कोई निशंक नेताजी को, तो निर्दलीय प्रत्याशीयों के पास अपना ठोस आधार काम का है। वो अपने काम को बता रहे हैं। पर बासौदा की जनता क्या सोचती है यह पता नहीं । पर मतदान करने से पहले इतना विचार जरूर करें क्या खडे किए गए प्रत्याशी आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतर पाऐंगें ? क्या बासौदा के विकास में इसके पहले उन्होंने पहले कोई योगदान दिया है? क्या उनके उपर किसी प्रकार के आरोप निहित तो नहीं है? क्या उनकी छवि विकास पुरूष की है? क्या समाज के लोग उनके और उनके परिवार के व्यवहार से संतुष्ट हैं? क्या वह आपके शहर को अपने पास से कुछ देने की स्थिति में है? क्योंकि भावना में किया गया मतदान हमें पांच वर्ष तक रूलाता रहेगा । सडकों पर धूल उडती रहेंगी, गलियों में गढडे बने रहेंगें, शिकायत करने पर भी शिकायत...