सपा की हार पर मुलायम ने अखिलेश से पूछा संसद में अब किसके साथ बैठूंगा?
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए पार्टी सुप्रीमो मुलायमसिंह यादव ने यूपी के सीएम और अपने बेटे अखिलेश यादव से जवाब मांगा है। पार्टी को मिली हार पर सोमवार को हुई बैठक में मुलायम ने अखिलेश से कहा, जब मैं मुख्यमंत्री था, तो हमने 36 सीटें जीती थीं और उप चुनाव में 3 सीटें। इस बार यह सीएम है तो हमने 5 सीट जीती हैं। क्यों? मुझे इसका जवाब नहीं मिल रहा है।
दूसरे मुख्यमंत्रियों का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा जयललिता तमिलनाडु में ममता पश्चिम बंगाल में नवीन पटनायक ओडिशा और यहां तक कि प्रकाश बादल पंजाब में जीत गए। उन्होंने राज्य की अधिकतर सीटें जीत लीं। यूपी में क्या हुआ? हम क्यों हारे कोई बता सकता है? मुलायम के बोलने के दौरान अखिलेश खामोश थे। मुलायम ने मीटिंग में यह भी कहा, मैं किसके साथ संसद में बैठूंगा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से कहा गया है कि वे हार की वजह बता...