Monday, September 22

Tag: lalu

मोदी लहर से हुआ बड़ा उलटफेर नीतीश को बचाएंगे लालू जदयू को राजद का बिना शर्त समर्थन
विविध

मोदी लहर से हुआ बड़ा उलटफेर नीतीश को बचाएंगे लालू जदयू को राजद का बिना शर्त समर्थन

पटना। लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते उथल-पुथल के दौर से गुजर रही बिहार की राजनीति में गुरूवार को नाटकीय मोड़ आ गया। जदयू की धुर विरोधी रही राजद अब उसका समर्थन करेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विश्वासमत पर वोटिंग होगी। इसमें लालू की पार्टी ने बिना शत्र जदयू के समर्थन का फैसला किया है। राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने इस बात के संकेत दिए हैं। संवाददाता सम्मेलन कर इस बात को औपचारिक घोषणा भी की जाएगी। विधान सभा में राजद के 21 विधायक हैं। इनके समर्थन के बाद जदयू सरकार को बहुमत की समस्या नहीं रहेगी। 243 सदस्यीय विधानसभा में इस समय सदस्यों की संख्या 237 है। राजद के तीन भाजपा के दो और जदयू के एक विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इसलिए इस समय केवल 119 विधायकों के समर्थन से बहुमत साबित हो जाएगा। भाजपा के पास 88 विधायक हैं। जबकि जदयू के पास 117 स्पीकर सह...