Wednesday, September 24

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने में कम नहीं है कांग्रेस – मायावती

भोपाल | बीएसपी के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस में शामिल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट कर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा हैं कि अगर कांग्रेस ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो बसपा मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी। ऐन चुनाव से पहले बसपा के उम्मीदवार के पार्टी छोड़ने के फैसले से आहत मायावती ने लिखा कि, यूपी में कांग्रेसी नेताओं का ये प्रचार कि भाजपा भले ही जीत जाए, लेकिन सपा-बसपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, ये कांग्रेस पार्टी की जातिगत, संकीर्ण सोच को दर्शाता है। बता दे की लोकेन्द्र सिंह राजपूत गुना-शिवपुरी से बसपा प्रत्याशी हैं उन्होंने हाल ही मैं कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया हैं जिससे आहात होकर मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला बता दे की नामांकन दाखिल करने के बाद बाद लोकेंद्र सिंह तीनों जिलों में जनसंपर्क कर रहे थे। अचानक से बसपा प्रत्याशी के कांग्रेस में आने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है।