Wednesday, September 24

करंट लगने से मासूम की मौत

भिंड | भिंड में करंट लगने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गयी हैं बताया जा रहा हैं की बालक घर मे चल रहे कूलर की चपेट में आगया बालक का नाम युवराज बताया जा रहा हैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनिल यादव का ढाई साल का बेटा युवराज घर में खेल रहा था। दोपहर होने के कारण कमरे में रखा कूलर चल रहा था। बताया जाता कि कूलर की एक टटिय खुली थी। बालक खेलते-खेलते कूलर के पास पहुंचा और चलते हुए कूलर के पानी में हाथ डाल दिया। जिससे बालक को करंट लग गया। करंट लगते ही बालक के ताऊ अनिल यादव और बुआ चंचू देवी आनन-फानन में बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आईं। यहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बालक अपने परिवार में अकेला ही था। बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।