नईदिल्ली| भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी द्वारा राहुल गांधी के बयान को लेकर कोर्ट में लगाई गयी याचिका के बाद आज राहुल गाँधी ने कोर्ट में अपना जबाब दाखिल करते हुए कहा की चुनाव प्रचार के दौरान मैंने उत्तेजना में ऐसा बयान दिया था, जिसके लिए मुझे खेद है.बता दे की राहुल ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है. राहुल के इसी बयान के बाद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा था कि सर्वोच्च अदालत ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कब ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया? सीजेआई रंजन गोगोई की पीठ ने कहा, हम साफ करते हैं कि मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है।