Friday, September 26

जमीन के लालच में पत्नी को 15 दिन तक रखा कैदी बना कर

कुरवाई | कुरवाई थाना क्षेत्र के वार्ड न. 8 के हनुमानगंज में पुलिस ने कमरे में 15 दिन से बंद एक महिला को उसके पति चंगुल से छुड़ाया हैं महिला के पति देवेन्द्र सिंह दांगी ने अपनी पत्नी को बहुत बुरी तरीके से पीटा हैं जिस से चंदाबाई के हाथ-पैर फैक्चर हो गए हैं पुलिस ने तुरंत ही जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया हैं चंदाबाई का पति देवेंद्र सिंह दांगी अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया हैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व ग्राम नाउकुण्ड के देवेन्द्र सिंह दांगी 34 वर्ष के साथ चंदाबाई का विवाह हुआ था। जिसके एक 8 वर्ष का बेटी और 5 वर्ष का बेटा है। आरोपित पति कुछ दिनों से पत्नी से उसके मायके की जमीन में हिस्सा और पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था। जिसे पूरा न करने से वह पत्नी के साथ एक महिने से मारपीट कर रहा था। 15 दिन पहले ही इस मारपीट पर महिला के रिश्तेदारों ने आरोपित पति को समझाइश देकर राजीनामा भी किया था। लेकिन आरोपित पति ने फिर 15 दिन से पत्नी के कमरे में बंदकर पीटते हुए उसके हाथ-पैर फैक्चर कर दिए। इस बात की सूचना पड़ोसियों ने फोन से पीड़ित महिला की मां रूकमणी बाई को दी। जिसके बाद रूकमणी बाई ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर विवेचना अधिकारी एसआई उमाशंकर मिश्राा ने अपने वरिष्ट अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस बल के साथ कथित आरोपित के निवास से महिला को मुक्त कराया।