Saturday, September 27

बुर्के की आड़ में कराई जा रही फर्जी वोटिंग – संजीव बालियान

मुज्जफरनगर | यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है. अगर इसकी जांच नहीं की गई तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा. उन्होंने कहा, ”बुर्के की आड़ में मुस्लिम महिलायें फर्जी वोट डाल रही हैं, अगर इनकी जांच नहीं की गई तो बहुत सारे फर्जी वोट पड़ेंगे. संजीव बालियान ने कहा कि पोलिंग बूथ पर एक भी महिला कांस्टेबल नहीं है इसलिए बुर्के वालों चेकिंग नहीं की जा रही है. कौन कितनी बार वोट डाल रहा है ये कैसा पता चलेगा. उनसे सिग्नेचर भी वोट डालने के बाद कराये जा रहे हैं.” उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में इस लोकसभा चुनाव में 25,816 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अतिरिक्त जिलाधिकारी अमित कुमार के मुताबिक मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के 16,92,313 मतदाताओं के लिए 2,167 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. यहां 18-19 साल की उम्र के कुल 25,816 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिले को 156 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और हर सेक्टर में पुलिस बल के साथ एक मजिस्ट्रेट हैं.जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 21 कंपनियों और पीएसी की पांच कंपनियों के साथ स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है.