
धार | देश में चुनाव का माहौल चल रहा हैं, और देश में आंचार संहिता लगी हैं, लेकिन इसके बाद भी मध्यप्रदेश के धार जिले में अधिकारियो के द्वारा किसानो को जय जबान जय किसान के प्रमाण पत्र बांटे जा रहे हैं दरअसल ये पूरा मामला धार जिले के सलकनपुर सोसायटी का हैं । वहां पर किसानों को नाे-ड्यूज प्रमाण पत्र बांटे जा रहे थे। यहां के कर्मचारियों का कहना है कि आचार संहिता के पहले किसान प्रमाण पत्र लेने नहीं आए, इसलिए अब जो भी आता है उसे प्रमाण पत्र दे देते हैं। कर्मचारी दीपक सिसौदिया का कहना है कि प्रमाण पत्र में कोई नेता का फोटो या पार्टी का नाम नहीं है। इसलिए यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। हालांकि नौगांव सोसायटी के प्रबंधक पन्नालाल सिसौदिया मंगलवार को बिना अवकाश के दिनभर कार्यालय से गायब थे। उनकी गैर मौजूदगी में कर्मचारियों ने कई किसानों को प्रमाण पत्र बांटे।