
नईदिल्ली |पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे. भारत की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक झड़प हुई थी जिसमें भारतीय वायुसेना ने एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था. जिसके बाद अमेरिका की एक मैग्जीन अमेरिकी न्यूज़ पब्लिकेशन ‘फॉरेन पॉलिसी’ नाम की एक पत्रिका ने भारतीय वायुसेना द्वारा गिराए गए एफ – 16 विमान के दावे को झूठा बताया अपने दावे में मैग्जीन ने लिखा क पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमानों की अमेरिका द्वारा की गई गिनती से यह पता चला है कि उनमें एक भी विमान कम नहीं है. पत्रिका की यह खबर भारत के इस दावे के उलट है कि उसके एक लड़ाकू विमान ने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया. जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने तुरंत पलटवार करते हुये कहा की भारतीय वायुसेना ने एक एफ – 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया हैं जिसका सबूत हमारे पास हैं, भारतीय वायुसेना के पास एफ16 फाइटर और उसके पायलट को नीचे गिराने के सबूत हैं. हवाई हमले के दौरान तैनात एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम ने एफ16 फाइटर जेट्स की तस्वीरों को कैप्चर किया है. इस दौरान पाकिस्तानी वायुसेना का रेडियो मैसेज भी रिकॉर्ड किया गया. भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा कि उन्होंने दो पायलटों को इजेक्ट होते हुए देखा, जिनके बीचत की दूसरी करीब 8-10 किमी की थी. इनमें से एक अभिनंदन थे, लेकिन पाकिस्तान ने दूसरे पायलट की जानकारी नहीं दी. 27 फरवरी को 12.05 बजे के रेडियो में कहा गया था, ‘ये दुश्मन का तबाह हुआ है, जो विमान दुश्मन का था. वो जो विमान चालक हैं उन दोनों को पकड़ लिया (यह दुश्मन का विमान है. दो पायलटों को हिरासत में ले लिया गया है).’ दूसरा रेडिया मैसेज 12.42 बजे का है, इसमें कहा गया, ‘ये दुश्मन का तबाह हुआ है, जो विमान था दुश्मन का था. वो जो विमान चालक हैं उन दोनों को पकड़ लिया (हम दुश्मन विमान के पायलट को अपनी यूनिट में लाए हैं. हमने दूसरे पायलट को भी पकड़ लिया है).