Saturday, September 27

निजी संस्थानों में भी आरक्षण के लिए नया बिल ला सकती है सरकार

151214नईदिल्ली| सामान्य बर्गो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण बिल पास होने के बाद केंद्र सरकार अब निजी संस्थानों में ला आरक्षण ला सकती हैं निजी संस्थानों में भी सामान्य, ओबीसी और एससी\एसटी आरक्षण को लागू करने के लिए सरकार बजट सत्र में एक बिल ला सकती है. अगले सत्र यानी जुलाई 2019 से देश के सभी सरकारी, गैर सरकारी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में सामान्य वर्ग के 10 फीसदी का आरक्षण लागू किया जाएगा. इस मामले पर  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी में करीब 25 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी.आरक्षण से एससी, एसटी और अन्य कैटेगरी का मौजूदा कोटा डिस्टर्ब न हो, इसके लिए करीब 25 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी देश के समस्त यूनिवर्सिटी में  अतिरिक्त कोटा उपलब्ध किया जाएगा. ताकि एससी, एसटी और अन्य कैटेगरी का मौजूदा कोटा डिस्टर्ब न हो|