इटारसी | बांद्रा से पटना की तरफ जाने वाली पटना एक्सप्रेस तैनात कर्मचारियों के कारण दुर्घटना होने से बाल बाल बच गयी दरअसल इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जब ट्रेन पहुंची तो तैनात कर्मचारियों ने जांच के दौरान पाया की ट्रेन के एसी ए-1 कोच का स्प्रिंग टूट गया हैं तब कर्मचारियों तत्काल इस बातकी जानकारी अधिकारियो को दी रेल अधिकारियों ने तत्काल आकर कोच को अलग करवाया और इसकी जगह एक अन्य स्लीपर कोच लगाकर एसी कोच के यात्रियों को स्लीपर कोच में शिफ्ट किया गया। स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि इसी हालत में यदि ट्रेन इटारसी से रवाना हो जाती तो हादसा होने की आशंका थी।