Saturday, September 27

लगातार हो रही चोरिया

b952035b-6e97-4878-82ab-5545cb5bf2ddगंजबासोदा| बसोदा शहर में आये दिन चोरिया हो रही हैं लेकिन पुलिस चोरो को पकड़ने में पुलिस को अभी तक नाकम्यावी ही हाथ लगी हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो चोर पुलिस को चेतावनी दे रहे हैं शहर में आज एक बार फिर चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं इस बार चोरो ने वार्ड अयोध्या नगर निवासी मनीष शर्मा के घर को निशाना बनाया हैं चोरो ने उनके घर से सोने चंदी के जेवर जिनमे मंगलसूत्र , बिछुड़ी चैन, पायल सहित अन्य सामान पर भी हाथ साफ़ कर दिया हैं जिसकी कुल कीमत करीब 55000 हजार रुपये बताई जा रही हैं पुलिस ने मौके पर पहुच कर शिकायत दर्ज कर ली हैं टी.आई प्रकाश शर्मा का कहना हैं की चोरी के बारदात की शिकायत दर्ज कर ली गयी हैं चोरो का पता लगाया जा रहा हैं