Sunday, September 28

भागलपुर-नई दिल्ली ट्रेन में देर रात डैकेतो ने की डकैती

lootभागलपुर/बिहार। नई दिल्ली से भागलपुर की ओर जा  रही ट्रेन 12350 साप्ताहिक एक्सप्रेस बुधवार देर रात को करीबन 20 से अधिक डाकुओ ने ट्रैन में लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया ये लूट धनौरी-उरैन के बीच पवई हॉल्ट-दैताबांध के आस-पास हुयी हैं डैकतो ने करीब दर्जनों मोबाइल, नकद सहित करीब 30 लाख की लूट की। इस दौरान विरोध करने पर करीब आधा दर्जन यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। वहीं, दो यात्रियों को गोली भी मारी हैं  डकैत करीब 2 घंटे तक डकैत करते रहे स्लीपर से लेकर एसी बोगियों में लूटपाट करते रहे। लेकिन न रेल पुलिस पहुंची और न ही जिले की पुलिस मौके पर पहुंची बाद में मुख्यालय से विशेष बल जाने के बाद पुलिस पहुंची। इसके बाद ट्रेन को अपनी सुरक्षा में लेकर घटनास्थल से जमालपुर के लिए लेकर रवाना हुए। 10.38 बजे जमालपुर से जीआरपी और रेल पुलिस के जवान रवाना हुए।