Sunday, September 28

पांच जजों की संविधान पीठ करेगी राम मंदिर की सुनवाई

122नईदिल्ली | 10 जनवरी को होने वाली राम मंदिर कुंवाई में अब एक नया मोड़ आ गया है अब राम मंदिर की सुनवाई 5 जजों की पीठ करेगी इस पीठ का गठन होने पर मुस्लिम निकायों के वकील एजाज मकबूल ने कहा कि उन्हें पांच जजों की बेंच के बारे में शाम को पहली बार तब पता चला जब सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने उनसे मामले के दस्तावेजों के और दो सेट मांगे। गौरतलब हैं की किसी भी वकील को पता नहीं था की सुप्रीम कोर्ट 5 जजों की पीठ का गठन कर रही हैं वही  हिंदू संगठन के वकील ने किसी भी प्रकार के बयान देने से बचते हुए नज़र आये उन्होंने कहा  अब देखते हैं क्या होता है। मैं कोई और टिप्पणी नहीं करना चाहता।