केरल/तिरुवनंतपुरम| 2 जनवरी को केरल के सबरीमाला मंदिर में 2 महिलाओ के द्वारा पूजा करने का मामला बिगड़ता जा रहा हैं केरल में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में माकपा के थालासेरी विधायक एएन शमसीर के घर पर शुक्रवार देर रात बम से हमला किया गया। इससे पहले भाजपा सांसद वी मुरलीधरन, माकपा के कन्नूर जिला सचिव पी शशि और पार्टी कार्यकर्ता विशक के घरों पर भी बम फेंके गए। हमले में विशक घायल हो गए। माकपा ने अपने नेताओं के घरों पर हुए हमलों के लिए आरएसएस के स्वयंसेवकों को, जबकि भाजपा ने माकपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य में 1738 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। 1108 मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में हिंसक प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल का दौरा टाल दिया गया हैं इसकी जानकारी भाजपा नेता ने दी उन्होंने कहा कि ‘‘पीएम की पठानमथिट्टा यात्रा 6 जनवरी को कुछ अन्य व्यस्तताओं के कारण स्थगित कर दी गई है। इसका मौजूदा स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन हम इस स्थिति को और बढ़ाना नहीं चाहते हैं।