Tuesday, September 30

जेल में हुयी मारपीट घायल कैदी विदिशा रफेर

45545गंजबासौदा | गंजबासौदा की उप जेल में बंद एक कैदी को पुरानी रंजिश के चलते जेल में बंद कैदियों ने मारपीट कर उससे घायल कर दिया जिसके बाद जेल प्रशासन ने  घायल  कैदी को गंजबासौदा के अस्पताल में इलाज कराया जिसके बाद घायल कैदी को विदिशा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए रफेर कर दिया गया हैं घटना के बाद देहात थाना पुलिस जेल में स्थिति को संभालने के लिए पहुचगयी थी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद कैदी लटेरी तहसील के ग्राम तिलौनी निवासी कल्याण यादव उर्फ कल्ला हत्या सहित अन्य धाराओं का आरोपित होकर गंजबासौदा उप जेल में बंद है। हत्या और मारपीट के आरोप में बंद नमन शर्मा, सेतु शर्मा, रमीज बंजारा, टिंकू उर्फ पुष्पेन्द्र दांगी, अंशु शर्मा, गोलू अरोरा, धर्मेंद्र उर्फ लल्लू अहिरवार का उससे पुरानी बात को लेकर बिबाद चल रहा हैं जिसको लेकर उक्त सातों बंदियों ने कल्ला पर हमला कर दिया। जेल गार्ड रामबाबू और स्टाफ ने बीचबचाव किया। घायल कल्ला को बासौदा अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिसके बाद जेल प्रशासन ने मारपीट करने वाले कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया हैं मारपीट करने वाले सातों बंदियों के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।