Wednesday, October 1

पता लगाएंगे कि ‘R’ कौन हैं – ईडी

10michelनई दिल्ली| आज अगस्ता -वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल से हुई पूछताछ का ब्योरा आज ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में दिया सूत्रों के अनुसार क्रिश्चियन मिशेल ने श्रीमती गांधी का नाम लिया, लेकिन उसने यह नाम किस संदर्भ में लिया यह अभी हम नहीं कह सकते। मिशेल ने इस बात का भी जिक्र किया कि इतालवी महिला का बेटा किस तरह भारत का प्रधानमंत्री बनेगा। ईडी ने अदालत से कहा- हम यह पता करना चाह रहे हैं कि वह बड़ा आदमी कौन है, जिसे क्रिश्चियन मिशेल और दूसरे लोगों की बातचीत के बीच ‘R’ कहकर बुलाया जा रहा है। हम मिशेल से दूसरे लोगों के सामने पूछताछ करना चाहते हैं कि वह बड़ा आदमी कौन है, जिसे R कहा जा रहा है। इसके बाद अदालत ने मिशेल को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया।