Wednesday, October 1

एक दिन में सिर्फ 500 श्रद्धालु ही करतारपुर में दर्शन करने जा सकेंगे

kartarpur-sahibनईदिल्ली| भारत द्वारा करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास करने के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास पकिस्तान में किया था आज पकिस्तान ने करतारपुर को लेकर अपने शर्ते भी रख दी हैं पकिस्तान का कहना हैं कि बगैर परमिट के किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पासपोर्ट भी जरूरी होगा और एक दिन में 500 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। भारत को तीन दिन पहले यात्रियों की जानकारी देना भी जरूरी होगा।  सभी श्रद्धालु 15 के ग्रुप में प्रवेश करेंगे। यह कॉरिडोर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुला रहेगा। जितने श्रद्धालु दर्शन करते जाएंगे, उसी क्रम में दोनों तरफ उनके नाम और यात्रा के अनुसार डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच कोई विवाद होता है तो उसे कूटनीतिक तरीके से सुलझाया जाएगा। बता दे की करतारपुर में सिक्खो के गुरु गुरुनानक देवजी ने करतारपुर साहब में अपने जीवन के 18 साल बिताए थे। यह भारत की सीमा से कुछ किलोमीटर अंदर पाकिस्तान की सीमा पर है। इस कॉरिडोर के बन जाने से लाखों सिख तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थान पर जाने में मदद मिलेगी। फिलहाल, अभी यहां पर भारत की सीमा पर खड़े होकर दूरबीन की मदद से गुरुद्वारा के दर्शन की सुविधा है।