गंजबासोदा| बेहलोट बायपास रोड स्थित मॉडल पब्लिक स्कूल में बार्षिक खेलो का आयोजन शुक्रवार से आरम्भ हो गया हैं| इस अबसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रदीप राजपूत जी भी उपस्थित थे उन्होंने खेलो का जीवन में महत्ब बताते हुए बच्चो को शुभकामनाये दी और कहा की हम सभी बाल्यकाल से ही खेल खेलते आ रही है लेकिन वर्तमान समय में मोबाइल, टीवी के उपयोग से बच्चे खेलो से दूर हो रहे है लेकिन वर्तमान समय में किसी भी खेल में खिलाड़ी अपना भविष्य निर्धारित कर अपने नगर व देश का नाम रोशन कर सकते है। प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 6 से 12वीं के खिलाड़ियों के बीच खो-खो, बैटमिंटन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जबकि कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के खिलाड़ियों के बीच चेयर रेस, कीप रेस का आयोजन किया। जिसमें खिलाड़ियों ने जीत के लिए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।