Thursday, October 2

हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ढेर

indian-army-2जम्मू-कश्मीर| जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों और आतंकबादियो के बीच हुयी मुठभड़े में ने एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के इश्‍फाक युसफ वानी के रूप में की गई है.  खबर हैं कि अभी और भी आतंकिवादी इलाके में छुपे हो सकते हैं | अभी तलाशी अभियाज जारी हैं|