Thursday, October 2

कोहरे के कारण कई ट्रैन रद्द

2712184नई दिल्ली| घने कोहरे के कारण इंडियन रेलवे ने  कई ट्रैनो को  रद्द  किया हैं जी जिनमे ट्रेन नंबर 12419 गोमती एक्सप्रेस और 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस को 15 फरवरी 2019 तक रद्द कर दिया है। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 12420 गोमती एक्सप्रेस 16 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, 12323 हावड़ा आनंद विहार एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया। सभी ट्रेन अप और डाउन दोनों तरफ के लिए रद्द की गई हैं।कोहरे के कारण 130 से ज्यादा ट्रेन रद्द की थी। अब इस लिस्ट में और ट्रेन जुड़ गई हैं। खराब मौसम की वजह से अधिकतर ट्रेनें 15 फरवरी 2019 तक रद्द कर दी गई हैं।