Thursday, October 2

ट्रेलर ने सामने से बाइक को मारी टक्कर मासूम की ददर्नाक मौत

2712182बिलासपुर| गतौर से सीपत मार्ग पर ग्राम खैरा के पास स्थित राइस मिल के सामने ट्रेलरके चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इसमें मोटरसाइकिल चालक रवि अपने परिवार सहित सड़क पर गिर  गया गया, सड़क पर गिरने से उसका 6 माह  का मासूम बेटा वीर  ट्रेलर की चपट में आगया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी घटना के बाद  ट्रेलर चालक और उसका सहयोगी मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के सेलर गांव के रहने वाले रवि कुमार पिता भरतलाल सूर्यवंशी पारिवारिक काम से ग्राम गतौरा गए थे। बुधवार को दोपहर में वह अपनी बाइक पर पत्नी लक्षनबाई सूर्यवंशी, चार साल की पुत्री आरवी कुमारी और छह माह के पुत्र वीर सूर्यवंशी को लेकर गतौराा से अपने गांव सेलर जाने के लिए निकले। मासूम वीर अपनी मां की गोद में बैठा था गतौर से सीपत मार्ग पर आने के बाद वह ग्राम खैरा के पास स्थित राइस मिल के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रेलरके चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इससे रवि बाइक सहित रोड के किनारे गिर गया जबकि मां की गोद में बैठा मासूम गोद से सड़क पर जा गिरा। ट्रेलर का पहिया मासूम को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इस घटना में मृतक के पिता रवि को भी चोट आयी हैं |