Friday, October 3

पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को 7 साल की सज़ा

Nawaz-Sharif-Maryam-Nawaz-in-jail-Panama-papers-case-parliamentary-elections-2018-PMN-N-644x362पाकिस्तान/इस्लामाबाद| अल अजीजिया के मामले में  पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को 7 साल की सजा सुनाई हैं अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद अर्षद मलिक ने 68 वर्षीय शरीफ के खिलाफ फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल अजीजिया मामलों में पिछले हफ्ते सुनवाई पूरी कर लेने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.   फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट  के मामले मइ नवाज़ शरीफ को कोर्ट ने बरी कर  दिया हैं |