हरियाणा झज्जर. आज हरियाना के रोहतक -रेवाड़ी हाईवे पर घने कोहरे के कारण 50 से अधिक बाहन आपस में टकरागये हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन जख्मी हैं। मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार थे। घायलों कोअस्पताल ले जाया गया हादसे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ घायलों का हाल जानने के लिए झज्जर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की हैं ।