गुलाबगंज | कल रात गुलाबगंज के मुख्य बाजार स्थित एक मकान में आग लग लग गई इस मकान में तीन दूकान भी थी आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं| आग लगने के कारण लाखो का नुकसासन हो गया हैं आग लगने के दौरान ऊपरी तल पर परिवार सो रहा था। परिवार के सदस्यों को पुलिस ने सीढ़ी की सहायता से सकुशल बाहर निकाला। हालांकि घर में धुंआ भरने से बुजुर्ग पिता की तबियत बिगड़ गई थी, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहा आग लगी वो मकान विष्णुकांत बड़ोदिया का है। मकान के भूतल में उनके स्वयं का जनरल स्टोर है। इसके अलावा दो दुकानें किराए पर दी गई हैं। इनमें एक दुकान इलेक्ट्रीकल्स की और दूसरी फोटो स्टूडियो की है। मौके पर पहुंचे गुलाबगंज थाने के टीआई रविकांत डेहरिया और अन्य पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने के साथ-साथ परिवार के लोगों को भी बाहर निकालने का काम किया। आएग बुझाने ने लिए बासोदा से एक व विदिशा से 2 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची थी |