विदिशा | मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे विदिशा से भोपाल चलने वाली आरिफ बस में अचानक आग लग गई। ये बस बस स्टैंड पर खड़ी थी वहां मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन इसके चलते बस का अंदर का हिस्सा काफी जल गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आग लगने के कारण बस में हजारों रुप का नुकसान हो गया है |