Sunday, October 5

व्यापमं घोटाले की जांच शुरू

defaultभोपाल | मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही व्यापम घोटाले की जाँच शरू करने के आदेश दे दिए है व्यापाम में हुयी परीक्षाओ के समय केंद्र में सीसी टीवी कैमरे लगाए गए थे अब सरकार इन केंद्रों में से 10 को संदिग्ध माना है। इन कैमरों के फुटेज सरकार ने मंगाए हैं। बता दे कि कल  दोपहर को विधायक कुणाल चौधरी आरोप लगाने वाले छात्रों को साथ लेकर सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे। छात्रों ने पीईबी के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बाद सरकार ने पीईबी की ग्रुप – 4 भर्ती परीक्षा की जांच कराने का फैसला किया। परीक्षा में शामिल हुए प्रशांत सिंह बाघेला ने बताया कि पीईबी ने यह परीक्षा जुलाई 2018 में कराई थी। लेकिन, बिना कारण बताए परीक्षा निरस्त कर दी थी। बाद में इस परीक्षा को दोबारा कराया गया। जिस दिन परीक्षा हुई, उसी दिन परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर एक परीक्षा केंद्र में नकल कराए जाने का वीडियो वायरल हो गया। पीईबी ने ग्रुप-4 भर्ती परीक्षा के परीक्षा नियमों को 5 से ज्यादा बार बदला। इससे परीक्षा की पारदर्शिता पर शुरूआत से ही सवाल उठ रहे थे।