विदिशा | जैसे – जैसे तापमान में गिरावट हो रही है वैसे – वैसे ठण्ड भी बढती जा रही हैं ठण्ड के असर को देखते हुये जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलओ के समय में बदलाव कर दिया है कलेक्टर ने सुबह जल्दी लगने वाले स्कूलओ के समय में बदलाब कर सुबह 8.30 से पहले न लगाने के आदेश जारी कर दिए है ये आदेश सभी शासकीय,अनुदान प्राप्त, एबम सीबीएसई को लिए लागू किये गये हैं