Monday, October 6

बीजापुर में आईईडी धमका

0521_blast_1छत्तीसगढ़ / बीजापुर | बीजापुर में गशत पर निकले जबानो के गश्त के दौरान आईईडी की चपेट में आने से तीन जवान जख्मी हो गए।  सभी डीआरजी के जवान थे घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के पूंडरी के जंगल में यह घटना हुई है।जिले के एसपी मोहत गर्ग ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 12 बजे दोपहर जवान सर्चिंग पर थे। इसी बीच पगडंडियों में इन्प्लांट किए गए आईईडी में एक जवान का पैर पड़ गया और ब्लास्ट हो गया। घटना में घायल एसआई नाम कमल नारायण गेंदरे बताया गया है। इनके अलावा शफीक खान और मुन्नाा मोडियामि भी घटना में घायल हुए हैं। तीनों घायल जवानों की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। घायलों का भैरमगढ़ अस्पताल में चल प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजा जा रहा है।